April 27, 2025

Haryana Free Plot Scheme: हरियाणा के लोगों को फ्री में मिलेगा प्लाट

Haryana Free Plot Scheme

Haryana Free Plot Scheme: वर्तमान में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में कुछ दिन पहले हुई कैबिनेट मीटिंग के दौरान हरियाणा फ्री प्लाट योजना पर विस्तार से चर्चा की गई थी. बता दे कि इस योजना को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के नाम से स्वीकृति दी गई है. इस योजना का उद्देश्य है कि गांव में रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लोगों, खास तौर पर जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है उन सभी को एक-एक प्लाट दिया जाएगा. जो गांव बड़े हैं उनमें लोगों को 50 गज के प्लाट तथा छोटे गांव में लोगों को 100 गज के प्लाटट पंचायती भूमि से दिए जाएंगे.

बीपीएल परिवारों को भी प्लाट

आमतौर पर मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना गरीबों के लिए शुरू की गई है. हरियाणा फ्री प्लाट योजना की लिस्ट में आपका नाम सरपंच तथा परिवार पहचान पत्र के आधार पर शामिल किया जाएगा. इसके बाद विभाग द्वारा आपकी पात्रता की जांच की जाएगी. इसके बाद ₹1000 आपसे लिए जाएंगे और आपके प्लाट दिया जाएगा साथ ही आपको एक अधिकार पत्र यानी रजिस्ट्री भी दी जाएगी. अगर किसी कारण वस 2 साल के भीतर आपको प्लाट का आधिकारिक पत्र नहीं दिया जाता है तो आपको इसके बदले मुआवजा दिया जाएगा. मुआवजे के रूप में उसे समय कृषि भूमि की जो कीमत रहेगी वह आपको दे दी जाएगी.

अब गरीब परिवारों का आवास होगा सुरक्षित

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2024 से 2027 के दौरान सरकार इस योजना पर 2950.86 karod रुपए लगाने वाली है. हरियाणा सरकार नहीं है उद्देश्य बनाया है कि हर गरीब परिवार आवास सुरक्षित होना चाहिए. अगर आपके पास आपका अपना खुद का आवास नहीं है तो आपको एक प्लाट दिया जाएगा, अगर किसी कारणवश आपको प्लाट नहीं मिल रहा है तो आपको उसके बदले रुपए मिलेंगे.

वर्तमान में हरियाणा में चल रही भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है जिसमें बताया गया है कि वह गरीब परिवारों को फ्री प्लाट देंगे. फिलहाल यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के लिए शुरू की जाएगी, इसके बाद इस योजना का विस्तार करके शहरी क्षेत्र में भी योजना को लागू किया जाएगा. ध्यान रहे कि गरीब परिवार की आई परिवार पहचान पत्र में 180000 से कम होना जरूरी है अन्य उनको फ्री प्लाट नहीं दिया जाएगा.

Abhishek Mehroliya

My self Abhishek Mehroliya from Haryana. I have 8 Years experience in Digital Web Media. I have worked many websites - Rewarilive.in, Livebreaking.in, Haryanaekhabar.com, Livebharatupdate.com, Timesbull.com, Todaysamachar.in, Jilekinews.com, subhashyadav.org, newzrajasthan.com etc.

View all posts by Abhishek Mehroliya →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *